Thursday 18 May 2017

***प्रदूषण एक बड़ी समस्या***

*प्रदूषण है एक बड़ी समस्या,
काबू इस पर पाना है|
प्रदूषण को दूर भगाकर
स्वच्छ वातावरण हमें लाना है|

*प्रदूषण की खातिर लोगों,
ओजोन परत हो रही है नष्ट|
नहीं पाया अगर इस पर काबू,
दुनिया हो जाएगी पल भर में ध्वस्त|

*प्रदूषण की इस समस्या को,
मिलकर दूर भगाएँगे|
फेंकेंगे न कूड़ा इधर-उधर,
गंगा नदी को प्रदूषण रहित बनाएँगे|

*सीएनजी का उपयोग करेंगे,
पैैट्रोल वाहनों को न चलाएँगे|
प्रदूषण कभी न हो धरती पर,
ऐसी व्यवस्था अपनाएँगे|

*पर्यावरण अगर होगा दूषित,
बीमारियों को लाएगा|
डेंगू मच्छर फैलेंगे फिर से,
घर-घर में मातम छाएगा|

*साफ-सफाई रखोगे अगर तुम,
मोटर वाहन कम चलाओगे|
वायु दूषित कम होगी,
ओजोन परत तभी बचा पाओगे|
ओजोन परत तभी बचा पाओगे |||||

No comments:

Post a Comment