Friday 26 July 2019

कला निकेतन

आचार विचार संस्कार सभ्य मानव की पहचान
आचार विहीन मानुष है पुंछ रहित पशु समान
विद्या नीति ज्ञान कला सब जिसके पास अपार
वहीं बनाता जीवन में अपनी अलग पहचान

करता जो बड़ों का आदर खूब आशीष है पाता
उसके आगे दुश्मन भी नतमस्तक हो जाता
राह सुगम बन उसकी जाती क्षितिज उसे मिल जाता
दूर गगन से कोमल अंबुद हाथ उसके आ जाता

यही आचार विचार हमारा नीति शास्त्र सीखता
नैतिक मूल्यों को पाकर के जीवन सफल हो जाता
इसीलिए प्रतिज्ञा कर लो पढ़ लो लिख लो जीवन रंग लो
कला निकेतन विद्यालय को उपलब्धि की राह समझ लो

कक्षा में कभी शोर ना करना अनुशासन का पालन करना
विद्यालय की दीवारों को , गन्दा तुम कभी ना करना
पानी पीकर नल बंद करना व्यर्थ इसे कभी ना करना
शौचालय की स्वच्छता का पूरा - पूरा ध्यान भी रखना

सदा सत्य की राह पे चलना शिक्षक डॉक्टर सेवक बनना
अपने देश का मान बढ़ाना मात - पिता का गौरव बनना
नैतिक मूल्यों को अपनाकर स्वयं को अपने पारस करना
कला निकेतन विद्यालय का ध्वज सदैव गगन तक रखना ।

नई दिल्ली दिनांक : 27 जुलाई 2018 कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल गाज़ीपुर में विषय : विद्यालय स्तर पर नीति शास्त्र / आचार शास्त्र का महत्व एवं उपयोगिता  पर आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई । संगोष्ठी का आरंभ मां वागीश्वरी की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा से हुआ । इस संगोष्ठी में कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल और कला निकेतन विद्या भवन स्कूल के कुल 60 से अधिक अध्यापकों ने सहभागिता की और उक्त विषय पर अपने - अपने विचार प्रस्तुत किए । श्री आर एस सिंह जी , डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी जी एवं श्री ओ पी राय जी ने विषय से संबंधित अपने - अपने विचार व्यक्त किए । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में नैतिक मूल्यों का महत्व एवं इन मूल्यों को विद्यार्थियों में किस प्रकार स्थापित किया जाए चर्चा का मुख्य अंश रहा क्योंकि आज के परिवेश में बच्चों में मूल्य और संस्कार समाप्त होते जा रहे हैं । पारंपरिक परिवेश लुप्त होता जा रहा है  । ऐसे में विद्यार्थियों में हो रहे व्यवहारिक परिवर्तन की जांच करना, उन्हें उचित अनुचित का ज्ञान करना , उन्हें सन्मार्ग की ओर ले जाना हम सभी का दायित्व है क्योंकि आजकल विद्यार्थी भावी देश का कर्णधार है ।

कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस उच्चस्तरीय संगोष्ठी में श्री आर. एस. सिंह प्रधानाचार्य गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सैकंडरी स्कूल सीमापुरी, डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी साहित्यकार/शिक्षाविद्/ समाजसेविका ने निर्णायक की भूमिका निभाई । विद्यालय के संस्थापक श्री ओ. पी. राय जी ने विद्यालय की ओर से दोनों विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता अध्यापकों को नकद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया इसी के साथ दो सांत्वना पुरस्कार भी घोषित किए और उन्हें भी नकद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया ।

वागीश्वरी संस्थान की ओर से भी विजेता अध्यापकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । सुंदर और सफल आयोजन एवं संचालन हेतु प्रधानाचार्या श्रीमती शिमला राय जी ने विद्यालय से जुड़े नए एवं पुराने सभी अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम प्रीतिभोज के साथ संपन्न हुआ ।







Tuesday 9 July 2019

मुख्य अंश

मुख्य अंश / विशिष्टता

१. पीएचडी अंतिम वर्ष ( हिंदी साहित्य )

२. हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण का ज्ञान

३. तीन एकल काव्य संग्रह प्रकाशित

* पद्मांजलि ( नारी के मनोभावों का सजीव चित्रण )

* नवप्रवर्तन ( बाल साहित्य )

* बूंद - बूंद सागर ( जापानी काव्य शैली पर आधारित हाईकु संग्रह )

४. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय एवं दो दिवसीय कार्यशाला और संगोष्ठियों में सहभागिता

५. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित

६. हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा भाषा गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित

७. पद्मश्री आदरणीय रमाकांत शुक्ल जी द्वारा सम्मानित एवं पुस्तकों का विमोचन

८. १० से अधिक शोध पत्र प्रकाशित

९. २० से अधिक साझा काव्य संग्रहों में रचनाएं प्रकाशित

१०. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में रचनाएं प्रकाशित

११. विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों का हिंदी विषय से संबंधित ज़ोनल / जिला स्तर पर अति उत्तम प्रदर्शन 


नीरू मोहन
डब्ल्यू ए - १३४
गणेश नगर - २, शकर पुर
दिल्ली - ११००९२
दिनांक - ०१/०७/२०१९

सेवा में,
प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जी,
सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल,
मंदिर मार्ग , 
न्यू दिल्ली - ११०००१

विषय टीजीटी हिंदी हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,
दिनांक ३० जून २०१९ ' हिंदुस्तान टाइम्स ' समाचार - पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आपके प्रतिष्ठित विद्यालय में टीजीटी हिंदी पद की रिक्ती हेतु अध्यापक की आवश्यकता है । मैं इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एवम् कार्यानुभव के साथ आवेदन प्रस्तुत कर रही हूं ।

शैक्षणिक योग्यता
हाईस्कूल - सीबीएसई बोर्ड
इंटरमीडिएट - सीबीएसई बोर्ड
स्नातक - दिल्ली यूनवर्सिटी  (दौलत राम कॉलेज)
स्नातकोत्तर हिंदी - इग्नो यूनिवर्सिटी
स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र - इग्नो यूनिवर्सिटी 
बीएड - कुरुक्षेत्र यूनवर्सिटी
एमफिल - हिमालयन यूनिवर्सिटी
पीएचडी - श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी

कार्यानुभव 
मैं पिछले चार वर्षों से बाल भवन पब्लिक स्कूल मयूर विहार, दिल्ली में टीजीटी हिंदी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हूं ।

उपलब्धियां
तीन एकल काव्य संग्रह प्रकाशित एवम् आदरणीय पदमश्री रमाकांत शुक्ल जी के करकमलों से विमोचन का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

दस से अधिक शोध पत्र प्रकाशित

बीस से अधिक साझा काव्य संग्रह, कहानी संग्रह, लेख संग्रहों में रचनाएं प्रकाशित

पत्र - पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, गूगल, वेब पर निरंतर रचनाएं प्रकाशित 

बूंद - बूंद सागर हाइकु संग्रह का नेपाल अंतरराष्ट्रीय मंच पर विमोचन 

मैं आशा करती हूं कि आप मेरा आवेदन स्वीकार करेंगे और मुझे सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करेंगे ।
धन्यवाद
भवदीया
नीरू मोहन