१.
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भवरों से
भवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
वही हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से |||||
२.
आदित्य ज्योति लेकर आया है |
विहग ने नवगीत सुनाया है |
कुसुम-सुमन ने हँसकर बोला |
मुबारक हो ! मुबारक हो !
आपका जन्मदिन बसंत लेकर आया है |
३
आपकी आदित्य ज्योति
आज मुख पर बिखरकर आई है
आपमें समुद्र जैसी ममता समाई है
आज का शुभ दिन आए हर साल
हम मनाए आपका जन्मदिन हर बार|||
No comments:
Post a Comment