Thursday, 18 May 2017

जीवन - विधा- हाइकु

१ जिंदगी है
एक खेल
कभी विरह
कभी मेल।

२ जीवन रंगीन है
कलरव करता
संगीत है।

३ नदी का नीर
श्वेत और शीत
जीवन समृद्य।

४ विधाता
जन्मदाता
मिट्टी का माधो
है बनाता।

५ जीवन है डोर
बड़ी कमजोर
कभी न छोड़।

No comments:

Post a Comment