Thursday 18 May 2017

*****ज़रा सोचिए????? रोटी का सत्य***

क्या कहें हम किसी से ,
ये छोटी सी बात |

सबने यही कहा कि रोटी बुझाती है ,
इस भूखे पेट की आग |

मगर नहीं सोचा यह कि कौन है ?
जिसके कारण बुझती है ,
इस भूखे पेट की आग |

बीज बोता है जब एक किसान ,
धूप में बारिश में होकर परेशान |

मिलता नहीं है पूरा उसको ,
अपनी ही मेहनत का परिणाम |

गेहूँ तो सबके लिए उगाता है वह |
पर पेट भर के रोटी कभी नहीं खा पाता है वह |

क्या ?
क्या ?उसके बारे में भी कभीे किसी ने सोचा है |
भूखा रहकर स्वम् कभी भूखा हमें सुलाता नहीं है |

अन्न तो पहुंच जाता है घर-घर में सबके पूर्ण |
पर उगाए अपने ही अन्न के लिए ,
हाथ पसारता है दूसरों के आगे संपूर्ण उम्र|

उस अन्न देने वाले को क्या हमने कभी याद किया है |
ईश्वर ही है वह हमारे लिए ,
जिसने अन्न हमें पेट भरने के लिए दिया है |

घर-घर में अन्न के द्वारा रोटी वह पहुँचाता है ,
जिसका सेवन करके रोज़,
कोई भूखा नहीं सो पाता है |

*****नीरू सभी कृषक भाइयों को अपने शब्दों के माध्यम से नमन करती है***** और तहे दिल से सभी देशवासियों की तरफ से उनका धन्यवाद करती है |

*****उनकी मेहनत का फल हर रोज़ रंग लाता है |**************
इस संसार में कभी भूखा न कोई सो पाता है|*******

No comments:

Post a Comment