Thursday, 18 May 2017

**दुख-सुख की सिर्फ एक ही साथी** नर नहीं है वो है सिर्फ नारी

** दुख सुख में जो साथ है देती
और नहीं कोई, नारी है
मुश्किल से जो जूझ है जाती
और नहीं कोई, नारी है

** रोने कभी नहीं देती वो
खुद सहती खुद रोती है
ममता देती पीड़ा सहती
मुँह से कुछ नहीं कहती है

**दया नहीं ये चाहती है
दयाभाव की देवी यह
दयाशील बनकर के ही
जीवन पार लगाती है

** पुरुष प्रधान समाज में रहती
फिर भी अस्तित्व बना लेती
अपने को नहीं मिटने देती
साख अपनी बना लेती

** रोज सुबह उठकर के भी यह
काम सभी कर लेती है
देख-रेख के साथ-साथ
रोजगार कर लेती है

** देवों ने भी माना लोहा
नारी ही वह शक्ति है
जिसके आगे नर मानव की
स्वयं अपनी अधूरी हस्ती है

** नारी से ही पूर्ण है नर
नारी से ही संपूर्ण शक्ति है
नारी से ही बना है नर
नारी से ही बल और बुद्धि है

** नीरु की वाणी ऐ मानव
रखना तुम हमेशा याद
नारी का अपमान न करना
देना इसे भरपूर सम्मान

**भरपूर सम्मान जो दोगे इसको
यश और मान तुम पाओगे
दया करूण की देवी से
प्यार ही प्यार तुम पाओगे ।

** याद हमेशा रखना यह तुम
नारी है ,कमज़ोर नहीं ये
दुख-सुख की है एक ही साथी
नर नहीं है वह है सिर्फ नारी

No comments:

Post a Comment