Friday, 9 February 2018

रविवार

रविवार का दिन जब आता ।
बच्चों के मन को वह भाता ।

देर से उठना, देर से नहाना ।
पूरी पकवान पराँठे खाना ।

टी वी देख, खेलने जाना ।
खूब उधमकर दौड़ लगाना ।

थककर आना फिर सो जाना ।
पूरा दिन बस मौज मनाना ।

सांझ ढले मम्मी को बताना ।
काम किया नहीं स्कूल कल जाना ।

No comments:

Post a Comment