** मेरी मैडम **
मेरी मैडम कहती हैं,
रोज़ सुबह जल्दी उठ जाओ ।
स्कूल समय पर तुम जाओ,
अनुशासन पूरा दिखलाओ ।
पढ़ने की है उम्र तुम्हारी,
खेल में तुम न समय गँवाओ ।
जीवन पथ नहीं सरल है,
डगर पे इसकी शूल बहुत हैें ।
बाधाएँ जब रोकें सत् पथ,
आत्मविश्वास मन में लाओ ।
ज्ञान का दीप जलाकर मन में,
ज्ञान ज्योति से जग चमकाओ ।
हार नहीं मानोगे तब तक,
जब तक मंजिल नहीं मिले ।
पूर्ण सफल जब बन जाओ ,
मैडम का तब नाम बढ़ाओ ।
No comments:
Post a Comment