पुस्तक लोकार्पण, सम्मान
**********************
समारोह एवं काव्य-गोष्ठी का
**********************
सफल आयोजन
***************
प्रिय मित्रो, नमस्कार! गायत्री साहित्य संस्थान, दिल्ली द्वारा आज रविवार 18 फरवरी, 2018 को हिन्दी भवन, आई. टी. ओ., दिल्ली के सभागार में अपरान्ह 4.30 बजे से संस्था की संस्थापिका एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. हेमलता 'बबली' वशिष्ठ द्वारा अपने माता-पिता स्व० गायत्री देवी एवं स्व० बाँके लाल शर्मा जी की पुण्य-स्मृति में आयोजित वार्षिक समारोह के अन्तर्गत 'पुस्तक लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी' का आयोजन किया गया, जिसमें उनके कुशल सम्पादन में सद्यः प्रकाशित समवेत काव्य संकलन 'अनुभूतियों के स्वर' का भव्य लोकार्पण हुआ तथा अनेक साहित्यकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभावान विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें नार्वे से पधारे हिन्दी के साहित्यकार श्री शरद आलोक तथा नेपाल से पधारे हिन्दी-नेपाली कवि-लेखक श्री ऋषभ देव घिमिरे, श्रीमती सुभद्रा भट्टराई एवं श्री ज्ञानेन्द्र ढुडगना का सम्मान और नीरू मोहन 'वागीश्वरी' के हाइकु विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सन्तोष खन्ना ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दी अकादमी के पूर्व सचिव श्री नानक चन्द ने गरिमा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री-डॉ० धनन्जय सिंह, शरद आलोक, डॉ० आनन्द सुमन सिंह एवं डॉ० अशोक मधुप ने गरिमा बढ़ाई।
इस अवसर पर डॉ० हेमलता 'बबली' वशिष्ठ, मन्जू वशिष्ठ, अपर्णा एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा आपके लोकप्रिय गीतकार-अभिनेता डॉ० अशोक मधुप को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाल, उपहार, माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ आदि से सम्मानित किया गया। मैं डॉ० हेमलता 'बबली' वशिष्ठ, मन्जू वशिष्ठ, अपर्णा व गायत्री साहित्य संस्थान परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर आयोजित 'पुस्तक लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी' की कुछ झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत हैं।
------ डॉ० अशोक मधुप
(गीतकार, ग़ज़लकार, अभिनेता एवं निर्देशक),
प्रधान सम्पादक, साहित्य ऋचा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, कायाकल्प साहित्य-कला फ़ाउंडेशन, नोएडा।
Friday, 23 February 2018
अनुभूतियों के स्वर' का भव्य लोकार्पण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment