Thursday, 8 February 2018

क्यों मेरा परित्याग किया

** क्यों मेरा परित्याग किया **

पूछूँ एक सवाल मैं तुमसे
ऐ मेरे श्रीराम…

क्यों मेरा परित्याग किया
क्यों मुझको संताप दिया ।
राजधर्म निभाया था या
राजगद्दी, राज बचाया था ।

पूछूँ एक सवाल मैं तुमसे
ऐ मेरे श्रीराम…

भूल गए थे क्या ये तुम कि
पति थे अपनी सिया के तुम ।
सीता की अग्नि परीक्षा का
प्रश्न क्यों मन में घिर आया था ।

पूूछूँ एक सवाल मैं तुमसे
ऐ मेरे श्रीराम…

संभाल अयोध्या का राज-काज
मेरा क्यों परित्याग किया  ।
एक धोबी के कहने पर क्यों
अपने अंग को त्याग दिया ।

पूछूँ एक सवाल मैं तुमसे
ऐ मेरे श्रीराम…

धर्म निभाया पतिव्रता का
फिर क्यों यह दुख दर्द दिया ।
एक गर्भवती प्राण प्यारी को
अपने से यूँ दूर किया ।

पूछूँ एक सवाल मैं तुमसे
ऐ मेरे श्रीराम…

No comments:

Post a Comment