Friday 22 June 2018

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी

यह हिंदी भाषा अकादमी के लिये बहुत सम्मान की बात है कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के साथ संयुक्त रूप से आयोजित हो रहा है।
इस समारोह में अकादमी के 'शिक्षक प्रकोष्ठ' के 112 शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में पूरे देश से विद्वान वक्ता पधार रहे हैं।
समारोह इंदिरा गांधी राष्ट्ररीय कला केंद्र के सभागार में आयोजित है।
चार सत्रों के इस समारोह में ही 'शिक्षक प्रकोष्ठ स्मारिका' और 'हिंदुस्तानी भाषा भारती' पत्रिका के नए अंक का लोकार्पण भी किया जाएगा ।

1. प्रो. गिरीश्वर मिश्र,
कुलपति, महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा
2. श्री अतुल कोठारी
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, दिल्ली
3. श्री राहुल देव
वरिष्ठ पत्रकार
4. सुश्री निधि कुलपति
एन डी टी वी
5. प्रो. अवनीश कुमार
निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय
एवम अध्यक्ष वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग
6. श्री सुधीश पचौरी
मीडियाकर्मी
7. डॉ प्रमोद तिवारी
गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय
8. प्रो. नंद किशोर पांडेय
निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा
9. प्रो. राम मोहन पाठक
कबीर मठ, वाराणसी
10. डॉ बालेंदु दधीचि
हिंदी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रयोग
 11. डॉ अशोक चक्रधर
हिंदी के विद्वान, कवि, लेखक,निर्देशक, अभिनेता, नाटककर्मी ।
12. डॉ वेद प्रताप वैदिक
वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी प्रेमी
13. श्री अच्युतानंद मिश्र
पत्रकार एवम पूर्व कुलपति, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रिकारिता बिश्वविद्यालय
14. श्रीमती चित्र मुदगल
वरिष्ठ कथा लेखिका एवं हिंदी सेवी
15. डॉ हरीश नवल
सुविख्यात व्यंग्यकार, लेखक और गगनांचल के संपादक
16. पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली
सुविख्यात लेखक
17. श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
साहित्यकार एवं पूर्व अध्यक्ष, साहित्य अकादमी

सत्र संचालन :
1. डॉ रवि शर्मा 'मधुप'
साहित्यकार एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय

2. श्री उमेश चतुर्वेदी
सुविख्यात पत्रकार और सलाहकार, दूरदर्शन

3. डॉ धनेश द्विवेदी
उप संपादक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार

4. डॉ रमेश तिवारी
साहित्यकार एवं शिक्षाविद

No comments:

Post a Comment