सूचना
वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की संस्थापक / अध्यक्ष और वीमेन पावर सोसायटी दिल्ली प्रदेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष 'नीरू मोहन 'वागीश्वरी' की ओर से एनसीआर के प्रत्येक जन के लिए सूचना प्रेषित की जा रही है । हमारी संस्था महिलाओं और बच्चों के लिए कार्य करती है महिला उत्थान बाल विकास कार्य के लिए अग्रसर संस्थान का कार्यभार राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है ।
संस्थान के कार्यों से जुड़ने के लिए संपर्क करें । हमें संस्थान हेतु प्रशिक्षित और कार्य के प्रति कर्मठ युवाओं की आवश्यकता है जो संस्थान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें । हमारी संस्था स्वयंसेवी संस्था है ; जो युवा चाहे वह महिला हो या पुरूष स्वार्थ रहित होकर कार्यों में आत्मिक रूप से योगदान दे सकें तो सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक
नीरू मोहन 'वागीश्वरी'
संस्थापक / अध्यक्ष - वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान
दिल्ली प्रदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष -वीमेन पावर सोसायटी
समाजसेविका, साहित्यकारा, शिक्षाविद्
neerumohan6@gmail.com
जो संस्थान से जुड़ना चाहते हैं वह अपना परिचय दिए गए मेल आई डी पर भेज दें । जिसमें सम्मिलित हो :
नाम -
जन्म तिथि -
आयु -
स्थायी पता-
संपर्क सूत्र-
शिक्षा -
सम्प्रति-
फोटो -
मेल आई डी -
आधार कार्ड फोटो कॉपी -
मेल आई डी -
mohanjitender22@gmail.com
उद्देश्य
1. रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण, जल
2. प्रदूषण, प्रकृति सहकार, वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं हरियाली संबर्धन, घर-घर तुलसी अभियान,
3. नारी शिक्षा, नारी सम्मान, नारी सशक्तिकरण, बेटी जन्म प्रोत्साहन
4. मेधावी प्रतिभा सम्मान, किसान सम्मान, जैविक खेती, प्रकृति बचाओ,
5. वस्त्र वितरण, गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक सहायता, असहाय एवं निर्धनों को इलाज में आर्थिक सहयोग, गरीब परिवार के बच्चों व बड़ो के इलाज में आर्थिक सहयोग
6. योग-ध्यान-साधना शिविर जैसे अनगिनत सामाजिक कार्यों से जन सेवा का व्रत।
7. प्राकृतिक त्रासदी में पीड़ित परिवारों तक जाकर राहत सामग्री वितरण, शहीद परिवारों को सम्मान।
जनहितकारी कार्यों के लिए I A S व I P S अधिकारियों द्वारा अनेकों बार सम्मानित।
Women power society
*मोनिका अरोड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष
* नीरू मोहन 'वागीश्वरी' प्रदेशाध्यक्ष