Wednesday, 8 August 2018

आमंत्रण पत्र

माननीय प्रधानाचार्य जी
बाल भवन पब्लिक स्कूल
मयूर विहार फेस-2
दिल्ली-110091

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की ओर से आमंत्रण पत्र ।

महोदय जी
सादर प्रणाम
भाषा का प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है । हम लगातार देख रहे हैं कि विदेशी भाषाएँ तेजी से हमारे युवा वर्ग को अपने प्रभाव में ले रही हैं ऐसे में विद्यार्थियों की हिंदी भाषा के प्रति रुचि और सम्मान उत्पन्न हो और वह हिंदी भाषा के साथ जुड़े रहें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के तत्वाधान में 'हिंदुस्तानी भाषा दूत' सम्मान और 'हिंदुस्तानी भाषा प्रहरी' सम्मान योजना के तहत प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं । नियमावली के साथ प्रपत्र संलग्न है जिसे भरकर अकादमी के कार्यालय में डाक द्वारा भेजना है । समस्त जानकारी नियमावली में नीहित है ।

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी
सह प्रभारी
नीरू मोहन 'वागीश्वरी'

No comments:

Post a Comment