Monday, 6 May 2019

अमैटी स्वीकृति पत्र

कार्यशाला आयोजन हेतु अनुरोध पत्र

श्रीमान निदेशक महोदय
अमेटी इंटरनेशनल कॉलेज
मानेसर गुरुग्राम
हरियाणा

विषय : हिंदी विषय से संबंधित कार्यशाला एवम् काव्य प्रतियोगिता हेतु स्वीकृति पत्र।

महोदय
सादर नमस्कार ,

हिंदी भाषा उत्थान, बाल विकास और महिला उत्थान को समर्पित वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान एक गैर सरकारी संस्था है ।
हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों और समाज के अन्य वर्गों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान उत्पन्न करना है । विद्यार्थियों में इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारी संस्था आपके सहयोग की अभिलाषी आपके शिक्षण संस्थान में कार्यशाला आयोजित करने की इच्छुक है जिसकी अवधि 1 से 2 घंटे की होगी ।
भविष्य में आपके संस्थान में हम ' मुझ में है कवि ' नाम से एक काव्य प्रतियोगिता करने के भी इच्छुक हैं जिससे उन विद्यार्थियों को मंच मिल पाएं जिनकी लेखनी सिर्फ डायरी तक ही सीमित रह जाती है उनकी अनुभूतियां बंद किताब की तरह किसी कोने में अकेली सिसकती रहती हैं ।

आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में …
वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान ( रजि. )
डॉ. नीरू मोहन ' वागीश्वरी '
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment