Tuesday, 21 May 2019

सम्मानित लेखक /साहित्यकार एवम् समाजसेवक

सादर प्रणाम

विषय : वागीश्वरी उत्कृष्ट महिला सम्मान 2019

आपको यह जानकारी देते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि वागीश्वरी चयन समिति द्वारा आपका चयन वागीश्वरी उत्कृष्ट महिला सम्मान 2019 हेतु हुआ है । वागीश्वरी संस्थान आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।

(1) आपको अपना पंजीकरण शुल्क एवं सहयोग राशि 30 मई 2019 तक जमा करना है

(2) बैंक में आपके द्वारा जमा की गई राशि की पर्ची दिए गए वाट्सप no 9810956507, और ई मेल  vssss048@gmail.com पर भेजना अनिवार्य है ।

(3) आपको बैंक में सहयोग राशि जमा करने के बाद फोन कर के पंजीकरण की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करना अनिवार्य है

(4) यदि दिए गए दिशा निर्देश का पालन आप नही करते तो किसी भी असुविधा की जिम्मेदारी वागीश्वरी न्यास की नहीं होगी ।

(5)  इस सम्मान की सहयोग राशि सभी के लिए 2100 रुपए है । आपके द्वारा किया गया सहयोग संस्थान द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों में योगदान दे सकता है । 

शुल्क जमा करने का विवरण-

बैंक का नाम : पंजाब नेशनल बैंक, मयूर विहार फेज - 2

खाता न. : 4408000100213762

RTGS/NEFT IFS Code :PUNB0440800

Email. vssss048@gmail.com

Whatsapp: 9810956507

वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान ( भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड राष्ट्रीय न्यास )


No comments:

Post a Comment