Friday, 8 March 2019

राजधानी दिल्ली में महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ते हुए साइबर अपराध उपाय एवम रोकथाम ....

राजधानी दिल्ली में महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ते हुए साइबर अपराध उपाय एवम रोकथाम ....
आम जनता, संस्थानों, सरकार और न्याय प्रणाली के लिए सुझाव

1. विद्यालय स्तर पर छठी कक्षा से लेकर बाहरवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में साइबर और साइबर अपराध से संबंधित विषय पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएं ।

2. विद्यालयों और विश्व विद्यालयों में साइबर अपराध से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित की जाएं ।

3. जन - जागरूकता अभियान चलाए जाएं  जिससे आमजनता को जागरूक किया जा सके ।

4. समाचारपत्र, विज्ञापन, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से इस विषय को लेकर सबको शिक्षित करना ।

5. माता - पिता अपने बच्चों को छोटी उम्र में स्मार्ट फोन से दूर रखें ।

6. 18 साल और इससे कम उम्र की लड़कियों को साइबर अपराध से जुड़ी प्रत्येक जानकारी से अवगत कराने के लिए विद्यालयों और अभिभावकों को मिलकर  सहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने चाहिये।

7. निम्न स्तरीय स्थानों , स्लम एरिया एवम गावों में साइबर अपराध , साइबर कानून और इससे जुड़ी प्रत्येक जानकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंस, सेमिनार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए ।

8. जिस प्रकार वाहन  चालक के लिए लाइसेंस जरूरी होता है सरकार की तरफ से ऐसा प्रावधान लाया जाए जिसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की आयु निर्धारित की जाएं और उनका साक्षात्कार लिया जाए जो ऑनलाइन / ऑफ लाइन दोनों हो ।

9. सोशल मीडिया प्रयोग की अनुमति उसको ही दी जाए जिसकी आयु 18 साल हो ।

10. आयु जांच हेतु वोटर आईडी कार्ड या 10 वीं का प्रमाण पत्र अनिवार्य ।

No comments:

Post a Comment