Saturday 17 November 2018

#वागीश्वरी साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थान #बढ़ते #कदम

#वागीश्वरी साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थान

#बढ़ते #कदम

हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य नवांकुर साहित्यकारों/ लेखकों/ शिक्षकों को अवसर प्रदान करना है जिससे वह अपनी प्रतिभा को आगे ला सकें और समाज में अपना स्थान बना सकें । अक्सर देखा गया है की , अनुभवी लोगों की अनगिनत उपलब्धियों के कारण युवा विलक्षण प्रतिभाएं पीछे रह जाती हैं , तो कम से कम उन्हें शुरूवात का मौका मिलना चाहिए जिससे वह भी समाज के सामने अपने कृत्य ला सकें ।

फेसबुक पर आज कल पैसे देकर सम्मान बटोरने का सिलसिला बड़ी तेज़ी से चल रहा है; जितना मैंने अनुभव किया है उसके आधार पर कहीं ना कहीं ये अनुचित है सम्मान प्राप्त करना और बटोरना दोनों अलग - अलग बातें हैं । पैसे देकर बटोरने की स्थिति में हम भूख मिटा रहे हैं और प्रतिभा द्वारा प्राप्त करने की स्थिति में संतुष्टि प्राप्त कर रहे हैं ।

#वागीश्वरी संस्थान के बढ़ते कदम नवांकुर प्रतिभाओं को सामने लाने  के लिए उठाया गया है । इन सम्मानों के लिए किसी भी प्रकार की सहयोग राशि देय नहीं है । प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियमों को ध्यान में रखते और पारदर्शिता को अपनाते हुए विलक्षण प्रतिभा संपन्न प्रतिभाशाली ही सम्मानित किए जाएंगे ।

* सम्मान समारोह #वागीश्वरी संस्थान के तत्वावधान में #नीरू #मोहन ' वागीश्वरी ' जी की तीन पुस्तकों के लोकार्पण और सम्मान समारोह में 6 जनवरी 2019 रविवार को हिंदी भवन आई टी ओ दिल्ली  में आयोजित होगा ।

* पुस्तक लोकार्पण और सम्मान समारोह के साथ - साथ #बुक #स्टाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा ।

********************************************

वागीश्वरी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित हैं ।

1. वागीश्वरी प्रतिभाशाली छात्र सम्मान
क्षेत्र:- खेल-कूद / शिक्षा

2. वागीश्वरी प्रभावी शिक्षक सम्मान
क्षेत्र:- शिक्षण

3. वागीश्वरी समाज प्रहरी सम्मान
क्षेत्र:- समाज सेवा ( संस्थान विशेष हेतु )

4. वागीश्वरी चेतना सम्मान
क्षेत्र:- प्रेस / मीडिया

5. वागीश्वरी साहित्य सम्मान
क्षेत्र:- साहित्यकार / लेखक

* उपरोक्त समस्त सम्मानों हेतु आवेदन आमंत्रित हैं ।

* आवेदनकर्ता अपना पूरा परिचय / उपलब्धियां छाया चित्र सहित निम्न मेल आईडी पर भेजें ।
मेल आईडी - neerumohan6@gmail.com

* प्रत्येक क्षेत्र  के लिए सिर्फ़ एक - एक ही व्यक्ति चयनित किए जाएंगे ।

* उपरोक्त पांच सम्मान, पांच क्षेत्रों में, पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली व्यक्तियों को दिए जाएंगे ।

* चयन हेतु संस्थान का निर्णय अंतिम होगा ।

* आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है ।

* बिंदु -1 के लिए आयु सीमा 19 साल

* बिंदु - 2, 4, 5 के लिए आयु सीमा 28 साल

* बिंदु - 3 के लिए कोई आयु सीमा या समय सीमा नहीं है । यह सम्मान व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि साहित्यिक / सांस्कृतिक / सामाजिक संस्थान को दिया जाएगा ।

संस्थापक / अध्यक्ष

#नीरू #मोहन ' वागीश्वरी '

No comments:

Post a Comment