Tuesday 2 October 2018

VSSSS/ WPS की प्रथम बैठक

आज दिनांक दो 2 अक्टूबर 2018 वीमन पावर सोसायटी दिल्ली और वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वीमन पावर सोसायटी #दिल्ली #प्रदेश #अध्यक्ष और #संस्थापक #अध्यक्ष वागीश्वरी साहित्यिक , सास्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान #नीरू #मोहन #वागीश्वरी की अध्यक्षता में संस्थान की प्रथम बैठक दिल्ली स्थित V3S मॉल में आयोजित की गई जिसमें संस्थान के 11 सदस्यों ने भाग लिया । इस बैठक का उद्देश्य : बाल विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला उत्थान, हिंदी भाषा उत्थान और प्रसार, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण निवारण उपाय रहा । समाज में फैली बुराईयों और समस्याओं को हम आम जन किस प्रकार से दूर कर सकते हैं , ज़मीनी स्तर के लोग किन-किन समस्याओं से जूझ रहे है उनकी समस्याएँ और समस्याओं का निवारण कैसे हो इस दिशा में रूपरेखा बनाई गई और उस पर कार्य भी शुरू हो गया है । सरकार कहती तो है… विकास हो रहा है मगर किस स्तर पर मालूम नहीं …मगर विकास हो ज़रूर रहा है …जी हाँ हो रहा है सरकार के अंदरूनी और ऊपरी स्तर पर आम जनता तक कब और कैसे आएगा । आएगा भी या नहीं पता नहीं । मेरा मानना है जब तक ज़मीनी स्तर पर कार्य नहीं होगा विकास हो रहा है कहना अतिश्योक्ति होगा । आज भी सड़के खुदी हैं उन्हें बनाया नहीं जा रहा , गलियों, सड़कों और चौराहों पर कूड़े के ढेर जमा है कोई उठाने वाला नहीं है, पर्यावरण प्रदूषण आज चरम पर है । अनगिनत ऐसी समस्याएँ जो हमारी सोच से भी परे हैं स्वत: परिस्थितिवश जन्म ले रही हैं उनकी पहचान और निवारण के लिए किसी न किसी को तो पहल करनी ही होगी तो आप और हम क्यों नहीं । अब घरों में बैठने का समय नहीं है हाथ से हाथ मिलाकर चलने का और बदलाव लाने का समय है तो आप भी इ अभियान में हमारे साथ जुड़ सकते हैं । हमें हर जन का सहयोग चाहिए । बदलाव एक दिन में तो लाया नहीं जा सकता यह आप सभी जानते हैं मगर वर्तमान को सँवारकर भविष्य का रूप निखारा और सुरक्षित बनाया जा सकता है जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए हम कुछ छोड़ सकें ।

आज की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष WPS/संस्थापक अध्यक्ष VSSSS
#नीरू #मोहन #वागीश्वरी
*आभा पालीवाल जी उपाध्यक्ष WPS
*सीमा जी यूनिट अध्यक्ष WPS
*अंजली मुद्गल मीडिया प्रभारी WPS
*निधि मुकेश भार्गव सदस्या VSSSS / WPS
*दीपांशी वेब डिजाइनर VSSSS / WPS
*शाज़ीदा जी सदस्या VSSSS /WPS
* हिना जी सदस्या VSSSS / WPS
* प्रियंका सदस्या VSSSS / WPS
* दलजीत कौर सदस्या VSSSS / WPS

सभी सदस्यों को बैठक के सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई !

No comments:

Post a Comment