विषय -वर्तमान शिक्षा प्रणाली और बच्चे
विधा- हाइकु
* नैतिक मूल्य
रह गए है कम
शिक्षा का अंत
* भावी पीढ़ी है
अंधकार में लुप्त
शिक्षा त्रुटिपूर्ण
* छात्र हुए है
अनुशासन हीन
शिक्षक मूढ़
* भेड़चाल है
देश बदहाल है
शिक्षा कहाँ है
* सुप्त शासन
अपना राज-काज
स्कूल आबाद
* गूढ़ निर्बल
मूढ़ है सिरमौर
शिक्षा बेमोल
रचनाकार - नीरू मोहन
No comments:
Post a Comment