Wednesday, 26 February 2020

केंद्रीय हिंदी निदेशालय ( बैठक )

डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी🌸 दिनांक : 25-02-2020 दिन मंगलवार केंद्रीय हिंदी निदेशालय उच्चतर शिक्षा विभाग ( मानव संसाधन विकास मंत्रालय ) के तत्वावधान में आयोजित हिंदी भाषा प्रचार प्रसार से सबंधित बैठक में मंत्रालय द्वारा आमंत्रण पर सहभागिता का सुअवसर प्राप्त हुआ । जिसमें अहिंदी भाषी विद्यार्थियों को हिंदी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम ( अंग्रेजी माध्यम ) उपलब्ध कराने से संबंधित  रूपरेखा प्रस्तुत की गई । पाठ्यक्रम से सबंधित क्रियान्वयन पर विशेष बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । निदेशालय की ओर से देवनागरी लिपि तथा हिंदी वर्तनी का मानकीकरण से सबंधित जानकारी एवम् पुस्तक उपलब्ध कराई गई जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को हिंदी मानक शब्दों की जानकारी, शुद्ध वर्तनी/  लेखन एवं उच्चारण से अवगत कराया जा सके । बैठक की अध्यक्षता हिंदी निदेशालय के निदेशक  डॉ अवनीश जी ने की । निदेशालय  कार्यालय स्थित सेमिनार हाल में एक हुई बैठक में उपस्थित शिक्षकों को पठन सामग्री दी गई और योजना को विस्तार से बताया गया ।  निदेशालय की ओर से निदेशालय का कैलेंडर, स्मृति चिह्न , भाषा संबंधित अनेक पुस्तके एवं निदेशालय परिचय पुस्तिका प्राप्ति हुई । बैठक में नीरज जी (step by step school Noida), शकुंतला मित्तल जी ( लीलावती स्कूल सेवानिवृत), नोरीन शर्मा ( ahlcon public school सेवानिवृत), संतोष कुमारी ( मॉडर्न स्कूल ) सहित अनेक शिक्षकों ने सहभागिता निभाई । आदरणीय सुधाकर जी की उपस्थिति ने ( अध्यक्ष हिंदी भाषा अकादमी) सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया ।
यह अति सराहनीय पहल है कि हिंदी निदेशालय की ओर से अहिन्दी भाषियों को वीडियो कक्षाओं द्वारा हिंदी सीखने संबंधी योजना शुरू की गई है। निदेशालय के निदेशक प्रो. अवनीश कुमार हमेशा ही हिंदी भाषा के लिए नई योजनाएं लाते रहते हैं। यह योजना उनकी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। उनकी पहल पर हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की ओर से अपने 'भाषा शिक्षक प्रकोष्ठ' के 33 हिंदी भाषा शिक्षकों को इस योजना से जोड़ा गया।केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक प्रो. अवनीश कुमार की ओर से उपस्थित शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ने की प्रक्रिया पर विस्तार से बताया गया ।  बैठक में निदेशालय की अधिकारी डॉ अनुराधा सेंगर और डॉ दीपक पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे । आशा की जाती है कि इस बैठक के जल्दी ही सुखद परिणाम  आएंगे और 'शिक्षक प्रकोष्ठ' के हिंदी भाषा शिक्षक निदेशालय की ओर से सोशल मीडिया/वेबसाइट/यूट्यूब पर अहिन्दी भाषियों पढ़ाते नज़र आएंगे। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक, अकादमी के युवा पदाधिकारी श्री पुलकित खन्ना और उपस्थित सभी शिक्षकों को निदेशालय का कैलेंडर, पुस्तकें आदि भेंट की।

No comments:

Post a Comment