Saturday, 5 January 2019

वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण और सम्मान समारोह

वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण और सम्मान समारोह

दिनांक 6 जनवरी 2019 रविवार हिंदी भवन आई टी ओ दिल्ली में डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी की तीन पुस्तकों पद्मांजलि 'नारी के मनोभावों का सजीव चित्रण' काव्य संग्रह नवप्रवर्तन 'बाल साहित्य' और बूंद बूंद सागर 'हाइकु संग्रह' का विमोचन पद्मश्री सम्मानित डॉ रमाकांत शुक्ल जी और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संपन्न हुआ । मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा जी मुख्य अतिथि, श्री सुधाकर पाठक जी अध्यक्ष हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, प्रोफेसर अवनीश कुमार अध्यक्ष केंद्रीय हिंदी निदेशालय, श्री सुभाष चंदर व्य्ग्यकार, डॉ. हरितिमा चोपड़ा प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी, आमना मिर्जा प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी, आदरणीय अनु सिन्हा इंटरनेशनल कथक डांसर, श्री आर एस अरोड़ा शायर एवं एडवोकेट विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश प्रजापति अध्यक्ष ट्रू मीडिया, श्री मनु भारद्वाज प्रकाशक मांडवी प्रकाशन, डॉ विजय पंडित अध्यक्ष ग्रीन केयर सोसायटी, श्री सुजीत कुंतल अध्यक्ष भारत उत्थान न्यास कानपुर, श्री अनिरुद्ध लाल जनरल सेक्रेट्री कांग्रेस, श्री राजेंद्र कपूर सीनियर चीफ वार्डन दिल्ली पुलिस, श्री पवन जैन संस्थापक आगमन साहित्यिक ग्रुप, आदरणीय मोनिका अरोड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष वूमेन पावर सोसायटी, श्री शशिधर शुक्ला संपादक साप्ताहिक हिंदी समाचार प्रत्यक्ष भारत सम्मानित अतिथि के रूप में सभागार में उपस्थित रहे और मंच की शोभा बढ़ाई ।

पुस्तक लोकार्पण के साथ- साथ वागीश्वरी संस्थान के तत्वाधान में अनेकों विलक्षण प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सभी प्रतिभाओं को सम्मान उनकी उपलब्धियों और काबिलियत के आधार पर चयन प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शिता को अपनाते हुए दिया गया ।
यश सनोरिया को खेलकूद और शिक्षा के क्षेत्र में 'वागीश्वरी प्रतिभाशाली छात्र सम्मान' , अंजली मुद्गल को मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में ' वागीश्वरी चेतना सम्मान ' , पंकज कुमार झा को शिक्षण के क्षेत्र में 'वागीश्वरी प्रभावी शिक्षक सम्मान' , शिवानी कोहली को साहित्य और लेखन के क्षेत्र में ' वागीश्वरी साहित्य रत्न सम्मान ' , सृष्टि गुलाटी को नृत्य और चित्र कला के क्षेत्र में ' वागीश्वरी बाल विलक्षण प्रतिभा सम्मान ' , डॉक्टर कामिनी वर्मा को ' वागीश्वरी नारी गौरव सम्मान ' , स्वर्णिम भारत संस्थान को ' वागीश्वरी समाज प्रहरी सम्मान' भानु प्रकाश अवस्थी और शिव कुमार को  'वागीश्वरी समाज सेवी सम्मान' और वूमेन पावर सोसायटी के सभी सक्रिय सदस्यों आभा पालीवाल, सीमा यादव, शिखा गर्ग, अंजली मुद्गल, दलजीत कौर, निधि मुकेश भार्गव, दीपांक्षी मोहन और हिना कौसर को  ' वागीश्वरी समाज सेवी सम्मान' से सम्मानित किया गया । इसी के साथ-साथ विशेष सम्मान श्रीमती रेखा शर्मा जी (प्रधानाचार्य बेबी लैंड पब्लिक स्कूल) और श्रीमती संध्या सबरवाल (पीजीटी कंप्यूटर साइंस रविंद्र पब्लिक स्कूल) को अंग वस्त्र  प्रदानकर सम्मानित किया गया ।

वागीश्वरी संस्थान के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन भव्य और यादगार रहा जो सुखद स्मृति के रूप में सभी के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ गया सम्मान समारोह का आयोजन वागीश्वरी संस्थान की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरू मोहन ' वागेश्वरी ' ने किया ।

No comments:

Post a Comment