Tuesday, 13 February 2018

शिक्षा का उद्देश्य

** शिक्षा का उद्देश्य **

शिक्षा का मूल उद्देश्य होता
बालक का सर्वांगीण विकास ।

जिसको पाकर छात्र बनाएँ
जग मैं अपना ऊँचा स्थान ।

शून्य गगन को छू कर आएँ
क्षितिज की सीमा तक यह जाएँ ।

पढ़ लिखकर अपना यह नाम
स्वर्ण अक्षरों में लिखवाएँ ।

राकेश शर्मा, कल्पना चावला
प्रेरणा स्रोत इनके बन जाएँ ।

करके ऊँचे काम यह बच्चे
देश का नाम रोशन कर जाएँ ।

No comments:

Post a Comment