** रवि किरण **
रवि किरण अंबर में छूटी
नभपर स्वर्णिम लालिमा छाई है ।
नई उमंग, सवेरा लेकर
नवप्रभात खिलाई आई है ।
पक्षी भी नभ पर देखो
विचरण करने आए हैं ।
भोर की प्रथम किरण के संग
नया सवेरा लाए हैं ।
प्रकृति मंद-मंद मुस्काती
संदेश प्यार का दे जाती ।
उषा की नई किरण के संग
प्यार तराना यह गाती।
No comments:
Post a Comment