** मेरी हिंदी पुस्तक **
मेरी पुस्तक ज्ञान बढ़ाती ।
हिंदी भाषा मुझे सिखाती ।
आ…से अनार और आ…से आदर,
मुझे टीचर है रोज़ पढ़ाती ।
क…से कलम और ख…से खटमल ,
व्यंजन से अक्षर बनवाती ।
पढ़ने में आनंद आता है ।
लिखने से मन हर्षाता है ।
हिंदी पढ़ना अच्छा लगता ।
हिंदी में भावों की रचना ।
मेरी पुस्तक चित्रों वाली ।
रंगीन चित्र की छटा निराली ।
देश इसे मुख खिल जाता है ।
पढ़ने में आनंद आता है ।
No comments:
Post a Comment