गुब्बारे वाला है आया,
नीले, पीले, हरे, गुलाबी,
सभी रंगों के प्यारे-प्यारे,
गुब्बारे वो लाया है ।
सोनू, मोनू, चीनू, मीनू,
सभी इधर झट आ जाओ,
जो मन चाहो वही गुब्बारा,
दो रुपये दे…ले जाओ ।
मैंने भी है लिया गुब्बारा,
पीले, हरे रंग वाला प्यारा ।
आँखें इस पर बनी हुई हैं,
बंदर जैसी पूँछ भी देखो …पीछे इसके लटक रही है ।
छुटकी बोली श्यामू से,
मुझे गुब्बारा लेना है ।
गुब्बारे भैया को जाओ,
इधर बुलाकर ले आओ ।
No comments:
Post a Comment