आज दिनांक 04.02.18 को गांधी पीस फाऊंडेशन नई दिल्ली के सभागार में आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में लम्हों से लफ्जों तक सांझा काव्य संग्रह का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर विश्व के जाने माने कवि श्री कुंवर बेचैन जी,श्री अशोक चक्रधर जी,श्री मंगल नसीम जी व सुप्रसिद्ध कवित्रि श्रीमती किर्ति काले जी की उपस्थित थी। संस्थापक अध्यक्ष श्री पवन जैन जी ने सभी आगुन्तक कवियों का धन्यवाद प्रकट किया।पवन जैन जी सानिध्य में आगमन दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। दूर से आए कवियों व कवित्रियों ने अपने रचनाओं से माहौल को काव्य के विभिन्न रसों से सराबोर कर दिया।सभी को हार्दिक बधाई।
Sunday, 4 February 2018
Anthology
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment