** लंच बॉक्स **
आधी छुट्टी हो गई है,
घंटी भी अब बज गई है ।
मानक खोल ज़रा लंच बॉक्स,
निकाल ले अपना मक्खन टोस्ट ।
मुझको भी वह खाना मानक,
दिया मम्मी ने आज भी पालक ।
मुझे नहीं पालक भाता है,
टोस्ट खाने में स्वाद आता है ।
रोहन यह ले मेरा टोस्ट,
मुझे न भाता मक्खन टोस्ट ।
सब्ज़ी रोटी मुझको भाती,
ऊर्जा देती, रोग भगाती ।
No comments:
Post a Comment