** रानी बिटिया **
मेरी नानी की बेटी
कहती है मैं नानी दिखती ।
मेरे दादी के बेटे
कहते मुझको दादी दिखती ।
पापा मेरे कहते हैं
मैं दादी-सी समझदार हूँ ।
मम्मी मेरी कहती हैँ
मैं नानी-सी ज्ञानवान हूँ ।
इक दिन नानी और दादी
साथ में दोनों घर आईं ।
आलू, पूरी, हलवा सब्ज़ी
साथ में मेवा मिश्री लाईं ।
मैंने उनसे पूछ लिया
मैं किसके जैसी दिखती हूँ ।
बोली दादी-नानी मुझसे
मैं मम्मी जैसी दिखती हूँ ।
रानी बिटिया तू है हमारी
जान से प्यारी सबकी दुलारी ।
No comments:
Post a Comment