Monday, 13 November 2017

नारे

आज का विशेष - नारे

१. रोशन घर हो जाता है
बिजली का बल्ब जलाते ही
देश को अब रोशन करना है
बल्ब का बटन दबाकर ही

२. आज भी कल भी गूँजेगा
जिसके कार्यों का शंखनाद
सौरभ सिंह सोनू की भार्या
सुशोभित होगी नभ पर मान

३. बल्ब का बटन दबाओगे
आने वाला कल सुरक्षित बनाओगे
नेहा सौरभ सिंह बहन को गर तुम
भारी मतों से जीत दिलवाओगे

४. घर को स्वर्ग बनाने वाले
देश का भी उद्धार करेगी
हिंदी नगर की पार्षद बन कर
खुशहाली का सिर्फ ध्यान रखेगी

५. श्रमशील कर्मठ नारी ये
विकास की दिशा प्रवाह करेगी
पर्यावरण, शिक्षा, सुरक्षा और
सुधार के लिए ही काम करेगी

No comments:

Post a Comment