*विधा परिचय*
विधा : सायली
शैली : गद्य
विधान : पाँच पंक्तियों में इसे लिखा जाता है, जिसमे क्रमशः
1-प्रथम
2 द्वितीय
3 तृतीय
2 चतुर्थ
1 पंचम
शब्द लिखे जाते है ।
*कविता भावयुक्त हो*
एक नयी काव्य विधा "सायली" के बारे में. ..
सायली एक पाँच पंक्तियों और नौ शब्दों वाली कविता है | मराठी कवि विशाल इंगळे ने इस विधा को विकसित किया हैं | बोहोत हि कम वक्त में यह विधा मराठी काव्यजगत में लोकप्रिय होकर कई अन्य कवियों ने भी इस तरह कि रचनायें रची है |
नियम आसान हैं. ..
◆ पहली पंक्ती में एक शब्द
◆ दुसरी पंक्ती में दो शब्द
◆ तिसरी पंक्ती में तीन शब्द
◆ चौथी पंक्ती में दो शब्द
◆ पाँचवी पंक्ती में एक शब्द
और
◆ कविता आशययुक्त हो |
इस तरह से सिर्फ नौ शब्दों में रचित पूर्ण कविता को सायली कहा जाता हैं |
यह शब्द आधारित होने के कारण अपनी तरह कि एकमेव और अनोखी विधा है |
हिंदी में इस तरह कि रचनायें प्रथम शिरीष देशमुख इनकी कविताओं में नजर आती हैं |
उदा.
इश्क
मिटा गया
बनी बनायी हस्ती
बिखर गया
आशियाँ..
तुझे
याद नहीं
मै वहीं बिखरा
छोडा जहां
तुने..
प्यार
करते रहें
मीठी मीठी बातें
लुभाती रही
हमें ।
प्रेम
कुछ ऐसा
था कि होश
ही नहीं
हमें ।
आशिकी
हर कदम
नशा बढ़ता रहा
मजा था
ऐसा ।
इश्क
ना होता
जीवन रंगहीन होता
सारा संसार
उदास ।
धार छंद
शिल्प
[मगण लघु]
(222 1)
4 वर्ण प्रति चरण,
4 चरण,
2-2 चरण समतुकांत
कान्हा संग,
राधा रंग।
देखे नैन,
खोये चैन
मेरे मीत,
तेरे प्रीत।
गाये गीत,
मेरी जीत।
ढूंढे नैन,
मैं बेचैन।
तेरी प्यास
जागे आस
लेते नाम,
होते काम ।
तू है खास,
मेरे पास।
चारों धाम,
राधेश्याम।
मेरो साथ,
तेरो हाथ।।
अज्ञात
No comments:
Post a Comment