*चैत्र, वैशाख, जेष्ठ,आषाढ़
है सुना किसी ने इनका नाम
नहीं सुना तो आज बताती
सार्थकता इनकी भारतवासी को आज
*यह नाम नहीं साधारण
सुन लो सभी जन यह आज
हिंदी महीनों के यह है नाम
चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़
*पता सभी को यही है बस
शुरू होता नव वर्ष
एक जनवरी से बस
एक जनवरी को नया साल
सभी मनाते
चैत्र को हम सब भूल हैं जाते
*चैत्र से शुरू होता है
हिंदु नव वर्ष
फागुन बारहवाँ माह है कहलाता
होली के जाते ही लोगों
हिंदु नव वर्ष आगमन कर जाता
*जैसे दिवाली, दशहरा, होली,
राखी, तीज, गणगौर मनाते हो
फिर क्यों हिंदु नया साल भूलकर
नया साल सिर्फ अंग्रेजों वाला ही
क्यों मनाते हो ?
*याद सभी यह रखना आज से
केसरिया भगवा झंडा
ऊपर लगाना घर के
खीर और पूड़ी बनाकर
हिंदु नव वर्ष सभी भारतवासी तुम
इसी साल से मनाना मिलकर के
*विदेशी नव वर्ष यह कैसा हर्ष
आओ मनाएँ भारतीय नववर्ष
आओ मनाएँ भारतीय नववर्ष |||||
No comments:
Post a Comment