हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
चंदा इसमें तारे इसमें
सूरज जैसे दादा इसमें
नीले नभ में खुला आकाश
धरती जैसी धरा विशाल ||
हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
खेत, खलिहान, बाग, बगीचे
उगते इनमें संपूर्ण अनाज
शाक-सब्जी फल और अनाज
खाकर जिसको जीता संसार ||
हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
मात-पिता और दादा-दादी
भाई -बहन और नाना-नानी
दिया हमें सुंदर परिवार
कोटि-कोटि है तुझे प्रणाम ||
हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
फूल बगिया-सा चमन बसाया
पशु-पक्षी से जंगल सजाया
पर्वत ,सागर ,नदी ,पहाड़
सबने तुझसे जीवन पाया ||
हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
बुद्धि बल है दिया हमें
कोटि-कोटि है तुझे प्रणाम
पढ़ लिखकर हम बनें महान
रोशन करें जगत में नाम ||
हाथ जोड़कर करें प्रणाम !
दिया तूने सुंदर संसार |
No comments:
Post a Comment