उत्तर 1.
जलद
जल में जन्म लेने वाला है जो वह है कमल (बहुव्रीहि समास)
चन्द्रमौलि
चन्द्र रूपी मौली (कर्मधारय समास)
चन्द्रमुख
चन्द्रमा के समान मुख (कर्मधारय समास)
उपमेय - उपमान संबंध
उत्तर 3. माखनचोर (तत्पुरुष समास का संबंध तत्पुरुष समास) माखन का चोर
इसमें दूसरा पद प्रधान है तथा संबंध सूचक परसर्ग चिह्न विद्यमान है ।
उत्तर 4. लंबोदर
लंबा है उदर जिसका अर्थात 'गणेश'
पीतांबर
पीला है अंबर (वस्त्र) जिसके अर्थात 'श्री कृष्ण'
उत्तर 5. जिस समस्त पद का पहला पद अव्यय हो तथा वही प्रधान हो अथवा शब्द की आवृत्ति से समस्त पद अव्यय बन जाए उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं ।
उदाहरण आजन्म - जन्म भर
यथाविधि - विधि के अनुसार
भरपेट- पेट भरकर
बखूबी - खूबी के साथ
प्रत्येक - एक-एक
अव्ययीभाव में मुख्य रूप से आ, भर, नि, प्रति, यथा, अन, बे, बा, ब आदि अव्यय शब्दों का प्रयोग होता है ।
No comments:
Post a Comment