Sunday, 31 December 2017

नव वर्ष की बधाई

झूम उठा है अंबर आज
नव प्रभात नव कोपल के साथ
पुराने संजोकर नए सपनों में आज
आगे बढ़े हम सभी साथ-साथ

मिटाकर वैर-वैमस्य को
जगाएँ प्रीत, प्रेम व्यवहार यहाँ
सफल हो ख़्वाब पुराने नए सभी
नव वर्ष की उजली भोर के साथ

मुबारक हो नया दिन सबको
नव प्रभात की नव उष्मा के साथ !!




No comments:

Post a Comment