झूम उठा है अंबर आज
नव प्रभात नव कोपल के साथ
पुराने संजोकर नए सपनों में आज
आगे बढ़े हम सभी साथ-साथ
मिटाकर वैर-वैमस्य को
जगाएँ प्रीत, प्रेम व्यवहार यहाँ
सफल हो ख़्वाब पुराने नए सभी
नव वर्ष की उजली भोर के साथ
मुबारक हो नया दिन सबको
नव प्रभात की नव उष्मा के साथ !!
No comments:
Post a Comment