रविवार 17 दिसम्बर को राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘आगमन ‘ का वार्षिकोत्सव फरीदाबाद मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात मंत्री , भारत सरकार माननीय चौधरी बीरेन्द्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थति रही ..अन्य विशिष्ट अतिथियों में चौधरी चाँद सिंह , श्री एच एस मालिक , श्री एस एस गोसाईं , श्रीमती निधि कटारिया , श्री त्रिभवन कौल शामिल रहे ..समारोह के मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री श्री सुरेन्द्र शर्मा को ‘आगमन रत्न सम्मान ‘ , अंतर्राष्ट्रीय शायर जनाब हसन काज़मी को ‘शान’ए’अदब’ सम्मान एवं लोकप्रिय कवयित्री डॉ कीर्ति काले को ‘आगमन सरस्वती सम्मान “ से अलंकृत किया गया ..फरीदाबाद के कवि मधुकर को ‘आगमन हाइकू सम्राट “ ,गाजियाबाद के डॉ चेतन आनन्द को ‘दुष्यंत कुमार शिखर सम्मान ‘ , ग्रेटर नॉएडा से श्रीमती मनीषा जोशी को ‘आगमन भूषण सम्मान ‘ , गाजियाबाद से श्रीमती वन्दना कुंअर रायजादा एवं श्रीमती ममता लड़ीवाल को आगमन काव्य विदुषी सम्मान , फरीदाबाद के श्री यशदीप कौशिक रेवाड़ी को ‘आगमन साहित्य शिरोमणि सम्मान ‘ से नवाज़ा गया ...दिल्ली की बहुमुखी प्रतिभा की धनी कुमारी वृंदा सिंघल को “ज्वेल ऑफ़ द नेशन ‘ , सोनीपत की ओजस्वी जोशी को ‘हरियाणा गौरव ‘ गाजियाबाद की भूमि वर्मा को “राइजिंग स्टार “ अवार्ड दिया गया ..साथ ही इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग के लिए श्री सुजीत मुख़र्जी को “बेस्ट पोएट’ अवार्ड , जिव्या अरोरा एवं कुनिका दीवान को “यंग टैलेंट ‘अवार्ड , फरीदाबाद की दिव्य ज्योति सिंह को अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस प्रदान किया गया ..जयपुर की रक्तदान को समर्पित स्वयंसेवी संस्था “आरजे ब्लड हेल्पलाइन “ की टीम को भी ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया .जयपुर से लोकप्रिय एंकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति सक्सेना को इस अवसर पर आगमन समूह का ब्रांड एम्बेसडर के ताज से सुशोभित किया गया
इस अवसर पर गुरुग्राम से अन्तराष्ट्रीय गायक सत्यम उपाध्याय ने ‘मेरे देश की धरती सोन उगले “ गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और वृंदा सिंघल एवं भूमि वर्मा ने अपनी खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति से समां बाँध दिया ...इसी अवसर पर प्रिंस चार्मिंग एवं बार्बी डॉल -2017 प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसे दर्शको द्वारा काफी सराहा गया
इसी मौके पर कवि महेंद्र मधुकर के काव्य संग्रह ‘भाव सरिता ‘ का विमोचन भी सम्पन्न हुआ
17 दिसम्बर को आगमन समूह के संस्थापक अध्यक्ष पवन जैन को भी उनके जन्मदिन पर सभी ने बधाई दी
इसी अवसर पर टीम आगमन के श्री समोद सिंह चरौरा , श्री मनोज कामदेव , श्रीमती प्रिया सिन्हा , डॉ ज्योत्स्ना सिंह , सुश्री शिप्रा खरे , डॉ नरेश सागर , श्रीमती नीरू मोहन , श्रीमती निधि मुकेश भार्गव , श्रीमती बबिता गर्ग, श्रीमती नीरू सहगल , श्रीमती हीना माथुर आदि को भी कार्यक्रम के सफल आयजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए Live50 न्यूज़ चैनल का दिल से आभार
No comments:
Post a Comment