Tuesday, 26 December 2017

नीरजा मेहता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित '' इडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' एवं ''ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'' से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "ट्रू मीडिया" दिसम्बर - 2017 अंक जो नीरजा मेहता 'कमलिनी' (संघर्ष से श्रेष्ठ तक...) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित अंक का विमोचन गाज़ियाबाद के वैशाली में देश के गणमान्य साहित्यकारों के कर कमलो एवं सैकड़ो साहित्य प्रेमिओ के सम्मुख हुआ| इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे श्री रामकिशोर उपाध्याय जी, विशेष अतिथि थे डॉ ओम प्रकाश प्रजापति जी, श्री संजय देव जी, डॉ आभा नागर जी, श्रीमती नीरजा मेहता जी एवं मनोज कामदेव जी तथा सभागार में उपस्थित कवि और कवियित्री या थी सर्वश्री त्रिभुवन कौल जी, दिलदार देहलवी जी, ओमप्रकाश शुक्ल जी, डॉ पुष्पा जोशी जी, ए एस खान जी, नीरू मोहन जी, निधी मोहन भार्गवा जी, बसुधा कनुप्रिया जी, जसाला जी, मनीषा शर्मा जी, जगदीश मीना जी, राजेश वर्मा जी तथा मंच का शानदार संचालन मीनाक्षी सुकुमारन जी ने किया।आभार नीरजा जी। मनोज कामदेव

No comments:

Post a Comment