Saturday, 26 January 2019

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

भारत देश हमारा है
हम सब इसके वासी
इस मिट्टी में जन्म लिया
इस पर हम बलिहारी

अधिकारों का है भान हमें
कर्तव्यों से हम वाकिफ
नैतिक मूल्य धारण कर
निकल पड़े हिंदवासी

समता, एकता, देशप्रेम
यही भाव फैलाएंगे
नवप्रवर्तन आ गया है
नया बदलाव लाएंगे

लिंगभेद अब नहीं रहेगा
प्रेमभाव सद्भाव बढ़ेगा
पढ़े-लिखेगा पूरा भारत
गणतंत्र का मान सदैव रहेगा  ।

No comments:

Post a Comment