कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ करते हैं और दीप प्रज्ज्वलन के लिए मैं आदरणीय पदद्मश्री सम्मानित डॉक्टर रमाकांत शुक्ल जी श्री ओम सप्रा जी, समस्त विशिष्ट और सम्मानित अतिथियों , डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी और जितेंद्र मोहन जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं कि वह दीप प्रज्ज्वलन की प्रक्रिया में अपना पूर्ण योगदान दें और मां सरस्वती का आशीर्वाद ग्रहण कर करें ।
आज दिनांक 6 जनवरी 2019 रविवार को वागीश्वरी संस्थान के तत्वाधान में डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी जी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण होने जा रहा है उसकी संस्थापक स्वयं डाॅ. नीरू मोहन वागीश्वरी जी हैं जो अपने आप में एक गौरव का विषय है । आज सम्मान प्राप्त करना खेल-सा हो गया है लोग पैसा देकर सम्मान प्राप्त कर लेते हैं ऐसे में वह प्रतिभाएं जो सचमुच सम्मान की हकदार होती है धन के अभाव और अन्य विभिन्न कारणों द्वारा सम्मान प्राप्त करने से वंचित हो जाती हैं । इन्हीं कुछ अहम कारणों के कारण वागीश्वरी जी ने नवांकुरों को समाज के सामने लाने और ऐसी प्रतिभाएं जो सही मायने में सम्मान की हकदार हैं वागीश्वरी संस्थान के माध्यम से एक मंच प्रदान किया है । यह मंच सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक तीन दिशाओं में कार्य करता है इस मंच से बहुत से ऐसे प्रबुद्ध जन जुड़े हैं जिनके सहयोग और दिशा निर्देश से मंच को एक नई गति प्रदान हुई है । जिसमें अार एस अरोड़ा जी , उज्जवल जी जितेंद्र मोहन जी निधि मुकेश भार्गव जी अंजलि मुद्गल जी विशेष भूमिका रखते हैं । डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी वागीश्वरी संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक और वुमेन पावर सोसाइटी की दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष के रूप में समाज और देश उत्थान में अपनी मुख्य भूमिका रखते हुए एक उदाहरण पेश करती है कि नारी अपने हर रूप में धैर्य , साहस और शक्ति से परिपूर्ण है ।
आज इस मंच के माध्यम से डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण होने जा रहा है । पद्मांजलि डॉक्टर नीरू मोहन वागीश्वरी ने यह पुस्तक अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती पदमा देवी जी को समर्पित की है इस पुस्तक में नारी के समस्त मनोभावों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया है ।
नवप्रवर्तन यह बाल काव्य संग्रह है । इसमें बच्चों के लिए नए रूप में नई कविताओं का समावेश है । सभी बाल विषयों को बहुत ही बखूबी से कविताओं के रूप में ढाला गया है ।
बूंद-बूंद सागर हाइकु संग्रह यह जापानी काव्यशैली से है । हाइकु लिखना सरल बात नहीं है । 17 वर्णों में अपनी बात को प्रस्तुत करना होता है जो बहुत ही कठिन कार्य है इस कार्य को भी डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी ने बखूबी निभाया है । यह 800 हाइकु काव्यों का संग्रह है जो सभी विषयों को समेटे हुए हैं ।
डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं आप हिंदी साहित्य की अनेक विधाओं और जापानी काव्यशैली की चार विधाओं पर लिखती हैं ।
1. मैं विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करता हूं
हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच पद्मश्री सम्मानित आदरणीय डॉ रमाकांत शुक्ल जी हैं उनका अभिनंदन करते हुए डॉक्टर नीरू मोहन वागेश्वरी जी और Shri jitendra Mohan ji ko को आदरणीय रमाकांत शुक्ला जी के सम्मान के लिए आमंत्रित करता हूं ।
2. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए में आदरणीय ओम सपरा जी सम्मान के लिए नीरू मोहन जी और श्री जितेंद्र मोहन जी को आमंत्रित करता हूं ।
3. Dr avanish ji Jo
आप केंद्रीय हिंदी निदेशालय की तकनीकी विभाग के अध्यक्ष है उनके सम्मान के लिए मैं
डॉक्टर नीरू मोहन वागेश्वरी और जितेंद्र मोहन जी तो मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
4. सुधाकर पाठक जी
आप हिंदी भाषा अकादमी के अध्यक्ष संस्थापक हैं उनके सम्मान के लिए में डॉ नीरु मोहन वागीश्वरी जी , जितेंद्र मोहन जी और आर एस अरोड़ा जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
5. आर एस अरोड़ा जी
आप उर्दू की मसूर शायर एडवोकेट एवं कानूनी सलाहकार हैं ।
उनके सम्मान के लिए डॉक्टर मोहन वागेश्वरी जी श्री जितेंद्र मोहन जी और योगेश सनोरिया जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
6. श्री सुभाष चंद्र जी
आप सुप्रसिद्ध वरिष्ठ व्यंग्य, लेखक हैं उनके सम्मान के लिए मैं डॉ नीरु मोहन वागीश्वरी जी, श्री जितेंद्र मोहन जी और सुनील मोहन जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
7. डाॅ हरितिमा चोपड़ा जी
अब तू सम्मान के लिए मैं निर्माण वागेश्वरी जीती सनोडिया जी और निधि मुकेश भार्गव जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
8. डॉ आमना मिर्जा जी
उनके सम्मान के लिए मैं डॉक्टर मोहन वागेश्वरी जी संध्या सब राजी और हिना जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
9. आ. अनुराधा सिंह जी
उनके स्वागत के लिए मैं डॉक्टर नीरु मोहन वागीश्वरी जी, रजनी मोहन जी मंच पर आमंत्रित करता हूं।
10. श्री ओम प्रकाश जी
आप ट्रू मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक है ।
उनके स्वागत के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
11. मनु भारद्वाज जी
आप बेहतरीन शायर है और मांडवी प्रकाशन के प्रकाशक हैं। उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
12. श्री अनिरुद्ध लाल जी
आप भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और अध्यक्ष हैं उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
13. डॉ विजय पंडित जी
आप ग्रीन केयार सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पर्यावरण प्रहरी हैं ।
उनके स्वागत के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
14. श्री सुजीत कुंतल जी
आप भारत उत्थान न्यास कानपुर के अध्यक्ष हैं
उनके स्वागत के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
15. श्री राजेंद्र कपूर जी
आप मंथन फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष और
उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
16. श्री पवन जैन जी
आप आगमन साहित्यिक समूह के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ।
उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
17. श्री शशिधर शुक्ला जी
आप प्रत्यक्ष भारत साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक है।
उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
18. आदरणीय मोनिका अरोड़ा जी आप वूमेन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाज सेविका है ।
उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
19. आदरणीय डॉ सुरेशचंद्र शुक्ल शरद जी नार्वे से जो वरिष्ठ साहित्यकार लेखक रचनाकार है और नॉर्वे से ही एक साहित्यिक पत्रिका निकालते हैं अंतरराष्ट्रीय कवि के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं और आज बहुत से शोधार्थी इन पर शोध कार्य कर रहे हैं ।
उनके सम्मान के लिए मैं आ. डॉ रमाकांत शुक्ला जी ओम सप्रा जी, जितेंदर मोहन जी, डॉ नीरू मोहन वागीश्वरी जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
20. विशेष सम्मान के लिए मंच आमंत्रित करता हूं संध्या सभरवाल जी और रेखा शर्मा जी को
मैं नीरु मोहन वागेश्वरी जी जितेंदर मोहन जी और आर एस अरोड़ा जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं कि वह संध्या जी और रेखा जी का सम्मान अंग वस्त्र से करें ।
21. जिनके साथ सहयोग के बिना यह उपलब्धि अधूरी थी वह जो उस ब्रह्म में विलीन हो चुके है श्री चांद मोहन जी उनको धन्यवाद करते हुए श्रीमती पुष्पा देवी जी जो हमारे बीच विराजमान है मंच पर आमंत्रित करता हूं और साथ ही साथ आमंत्रित करता हूं जितेंदर मोहन जी और नीरु मोहन जी को कि वह माताजी का सम्मान अंग वस्त्र से करें ।
अतिथियों के वक्तव्य
प्रत्येक अतिथि को 3 मिनट
1.आदरणीय डॉ रमाकांत शुक्ला जी
2. श्री ओम सप्रा
3. श्री सुधाकर पाठक
4. श्री सुभाष चंद्र
5. प्रो. अवनीश कुमार
6. डाॅ. हरितिमा
7. डाॅ .आमना मिर्ज़ा
8. आ. अनु सिंह
9. श्रीओमप्रकाश प्रजापति
10. श्री मनु भारद्वाज
11. डाॅ विजय पंडित
12. श्री सुजीत कुंतल
13. श्री शशिधर शुक्ला
14. आ. मोनिका अरोड़ा
15. श्री अनिरुद्ध लाल
16. श्री राजेन्द्र कपूर
17. श्री पवन जैन
18. श्री आर एस अरोड़ा
दूसरे चरण में
प्रतिभा सम्मान का आरंभ करते हैं ।
1.यश सनोरीया
आपने छोटी सी उमर में ही पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में एक विशेष स्थान बनाया है प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर वागीश्वरी संस्थान यश सानोरीया को प्रतिभाशाली छात्र सम्मान
खेलकूद और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान करती है
संस्थान आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है और नीरु मोहन वागेश्वरी जी डॉ रमाकांत शुक्ल जी और ओम सप्रा जी को मंच पर आमंत्रित करती है कि वह यश सनोरिया को सम्मान करें ।
2.अंजलि मुद्गल
अंजलि मुद्गल एक उदाहरण है युवा शक्ति के लिए अंजलि जी मीडिया और जनसंचार क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं वहांश्वरी संस्थान की तरफ से अंजलि जी को वागीश्वरी चेतना सम्मान मीडिया और जनसंचार क्षेत्र में प्रदान किया जाता है जिसको देने के लिए मैं रमाकांत शुक्ल जी ओम सप्रा जी मोनिका जी और नीरु जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
3.पंकज कुमार झा
शिक्षण क्षेत्र में विशिष्ट और विशेष उपलब्धियों के आधार पर वागेश्वरी संस्थान की ओर से पंकज कुमार झा को वागीश्वरी प्रभावी शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाता हैं पंकज जी को यह समान शिक्षण क्षेत्र में दिया जा रहा है जिसको देने के लिए रमाकांत शुक्ल जी ओम सपरा जी नीरू मोहन जी और हृतिमा जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
4.शिवानी कोहली
आपको वागेश्वरी संस्थान थी ओर से सहित तेने विशेष उपलब्धि के आधार पर वागेश्वरी सहित से रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है यह समान साहित्य और लेखन क्षेत्र में आपको दिया जा रहा है जिसके लिए मैं मंच पर रमाकांत शुक्ल जी ओम सप्रा जी नीरु मोहन जी और सुधाकर पाठक जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं ।
5.सृष्टि गुलाटी
आप छोटी सी बालिका छोटी सी उमर में विलक्षण प्रतिभाओं की धनी है आपको नृत्य और चित्रकला के क्षेत्र में आपकी विशेष उपलब्धियों के आधार पर वागीश्वरी संस्थान की ओर से बाल विलक्षण प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है । मैं नीरु मोहन जी अनुराधा जी और मोनिका जी को मंच पर आमंत्रित करता हूं
6.डॉक्टर कामिनी जी आपको आपकी विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर वागीश्वरी संस्थान की ओर से वागीश्वरी नारी शक्ति सम्मान से अलंकृत किया जाता है जिसको देने के लिए मैं मंच पर नीरु मोहन वागीश्वरी जी मोनिका जी और आमना मिर्जा जी को आमंत्रित करता हूं ।
7.स्वर्णिम भारत संस्थान
स्वर्णिम भारत संस्थान को समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष
योगदान देने हेतु वागीश्वरी संस्थान की ओर से वागीश्वरी समाज प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जाता है जिसको प्रदान करने के लिए मैं मंच पर डॉ रमाकांत शुक्ल जी नीरु मोहन जी को आमंत्रित करता हूं ।
8. वूमेन पावर सोसाइटी के सभी सक्रिय सदस्यों को वागेश्वरी संस्थान की ओर से उनकी सक्रियता कर्मठता और समाज सेवी कार्यों में विशेष योगदान हेतू प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान करके उनको सम्मानित किया जाता है ।
सम्मान प्राप्त करने हेतु मंच पर आमंत्रित करता हूं आधा पालीवाल जी सीमा यादव जी शिखा जी अंजलि मुद्गल जी दलजीत कौर जी निधि मुकेश भार्गव जी और दीपांशी मोहन जी
सम्मान देने के लिए आमंत्रित करता हूं वूमेन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका जी और वूमेन पावर सोसाइटी प्रदेशाध्यक्ष नीरु मोहन जी को
9.भानु प्रकाश अवस्थी
सराय नौधाना,बकेवर,इटावा
10. ब्रह्म कुमार मिश्रा
गोहनी,चकरनगर,इटावा
को समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी विशेष उपलब्धियों के आधार पर वागेश्वरी समाज पहली सम्मान से सस्ती पत्र और अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया जाता है उनके सम्मान के लिए में मंच पर नीरु मोहन बागेश्वरी जी जितेंद्र मोहन जी और मोनिका जी दिलदार देहलवी जी को आमंत्रित करता हूं ।
No comments:
Post a Comment