Thursday, 7 June 2018

न्यूज़ ज्ञान सवेरा , वर्तमान अंकुर

मैं नीरू मोहन 'वागीश्वरी' ज्ञान सवेरा  के संपादक महोदय जी और प्रकाशन टीम का सहृदय धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने मेरी कविता को 'ज्ञान सवेरा समाचार पत्र में स्थान दिया ।
आभार सहित धन्यवाद
🌹🌹🌹🌹🌹👏

मैं नीरू मोहन 'वागीश्वरी' वर्तमान अंकुर की संपादक और प्रकाशन टीम को सहृदय धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने मुझे वर्तमान अंकुर में स्थान दिया और मेरे सम्मान समारोह से संबंधित छाया चित्र और लेख को स्थान दिया ।
आभार सहित धन्यवाद
🌹🌹🌹🌹🌹👏👏🙏🙏

1 comment:

  1. मैं सब जानता हूँ तुम्हारी बदमाशियाँ
    तुम्हारे हुश्न की कहर ढाती अठखेलियाँ

    ज़ुल्फ़ है कि गहरा सा कोई तिलिस्म
    या हैं किसी जादूगरनी की पहेलियाँ

    मेरी कहाँ सुनती ही हैं अब ये फ़िज़ाएं
    हवा,बादल,चाँद सब तुम्हारी सहेलियाँ

    मैं दीवाना न हो जाऊँ तो क्या करूँ
    श्रृंगार तेरा ऐसा कि हो नई-नवेलियाँ

    तुम जहाँ बरसो सावन की फुहारों सी
    बस जाए दिल की हर वीरान हवेलियाँ


    सलिल सरोज

    ReplyDelete