राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवार्ड 2018 से वरिष्ठ साहित्यकारा नीरू मोहन 'वागीश्वरी' सम्मानित ।
दिनांक 21 जून 2018 जयपुर गुलाबी नगरी जयपुर में सावित्रीबाई राष्ट्रीय जागृति मंच राजस्थान और महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड जी एवं सावित्रीबाई फुले जी को समर्पित राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव सम्मान से वरिष्ठ साहित्यकारा, शिक्षिका और समाज सेविका नीरू मोहन 'वागीश्वरी' को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज़ चिश्ती, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोती बाबा फालना, सेवानिवृत्त श्रीमती सुशीला जी, राष्ट्रपति अवार्डी श्री राजेंद्र कपूर (दिल्ली), समाज सेवी डॉ पी के सरीन (बीकानेर) सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्र की 51 महान विभूतियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की सफलता में श्री राजपुरोहित जी का विशेष योगदान रहा । आदरणीय एडवोकेट ललिता जी संपूर्ण सम्मान समारोह की मजबूत स्तंभ बनी रहीं और पर्दे के पीछे की भूमिका में श्रीमती पूनम जी ने कार्यक्रम को सफल बनीने में विशेष भूमिका निभाई । यह एक ऐतिहासिक समय था जिसमें संपूर्ण देश के कोने-कोने की 51 महिला शक्ति को सम्मान से नवाज़ा गया ।
No comments:
Post a Comment