राष्ट्र गौरव सम्मान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=240355976514584&id=179778675905648
राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित हुई देश की 130 महान शख्सियतें
न्यूज़ by - यूथ वर्ल्ड न्यूज़
करनाल ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा रविवार को दानवीर कर्ण की भूमि करनाल के प्रेम प्लाज़ा होटल में पुलिस के शहीदों को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर के भव्य समारोह का आयोजन हुआ जिसमें देश की 130 महान विभूतियों को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से नवाज़ा गया ।
करनाल में आयोजित भव्य समारोह में अतिथि कें रूप में पूजनीय संत श्री रामेश्वरानंद जी महाराज , हरियाणा के मुख्य मंत्री की अनुजा राष्ट्रीय समाज सेवी वीना अरोड़ा, पूर्व आईजी सुमन मंजरी, हाॅलीवुड बॉलीवुड से एंकर एवं मिस इंडिया 2013 सिमरन डिंनज आहूजा, मिसेज़ यूनिवर्स अनु्पमा शर्मा ,ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेश डॉयरेक्टर अभिषेक बच्चन,हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन , एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया के संयोजक संस्थापक नरेंद्र अरोड़ा सहित कई विशिष्ठ हस्तियों ने प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से नवाजा ।
वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती नीरू मोहन 'वागीश्वरी' दिल्ली, वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती मीनाक्षी सुकुमारन नोएडा , वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती नीरजा मेहता गाजियाबाद , युवा साहित्यकारा डॉ सरीता सुक्ला उत्तर प्रदेश , वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ ज्योति मिश्रा बिलासपुर , राष्ट्रीय कवयित्री डॉ निशा माथुर जयपुर , समाज सेवी गीतांजलि चक्रवर्ती , पत्रकार श्रीमती राखी शुक्ला जयपुर , समाज सेवी मनोज पुरवर दिल्ली , समाज सेवी जोगेंद्र कटारिया हरियाणा , राजेश कुमार , साहित्यकारा रागिनी त्रिपाठी गांधीनगर , दिल्ली से प्रख्यात मॉडल अंज्जु टीक्कू सहित देश की 130 महान प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से नवाज़ा गया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा ।
Receiving award from #Mrs_Universe_Arab_Asia_Anupama_Sharma ji, famous personality #Abhishek_Bachchan ji and social worker #Veena_Arora ji (sister of Chief Minister, Haryana)
with #Bollywood_Hollywood_Anchor_Simran_Deenz_Ahuja (filmfare, IIFA award fame)
Thank u #Narender_Arora ji
On 20th May 2018 at Karnal
[5/25, 3:02 PM] Chetan: [साहित्यकार नीरू मोहन ‘वागीश्वरी’ राष्ट्र गौरव अवॉर्ड 2018 से सम्मानित – Education Mirror] is good,have a look at it! http://educationmirror.in/index.php/2018/05/25/ss-88/
No comments:
Post a Comment