Saturday, 3 June 2017

**टिम-टिम करता सुंदर तारा**बालगीत पहेली

**टिम-टिम करता सुंदर तारा**

विधा- गीत
नई पहेलियों से सजी बालगीत पहेली

*टिम-टिम करता

टिम-टिम करता

नभ में सुंदर तारा

टिम-टिम तारा

*नभ में चाँद निकलकर आया

रात ने डेरा डाला

टिम-टिम तारा

**रोज़ रात को नभ में आता

आड़े-तिरछे रुप दिखाता

कभी पूरा कभी आधा हो जाता

बोलो क्या बोलो-बोलो क्या

******चंदा मामा******

*टिम-टिम तारा

टिम-टिम तारा

नभ में सुंदर तारा

टिम-टिम तारा

**धरती की छत है कहलाता

काला नीला रंग लिए है

हाथ नहीं यह आता

बोलो क्या बोलो-बोलो क्या

*****आकाश*****

*टिम-टिम तारा

टिम-टिम तारा

नभ में सुंदर तारा

टिम-टिम तारा

**नभ में ही यह रहता है

रूई के जैसे दिखता है

शेर की तरह गरजता है

बोलो क्या बोलो-बोलो क्या

*****बादल*****

टिम -टिम तारा

टिम- टिम तारा

नभ में सुंदर तारा

टिम-टिम तारा

**नभ पूरा भर जाता है

अंधियारा जब आता

चाँद के संग में रास रचाने

नभ पर राज जमाता है

बोलो क्या बोलो-बोलो क्या

***** तारें *****

*टिम-टिम करता

टिम-टिम करता

नभ में सुंदर तारा

टिम-टिम तारा

*नभ में चाँद निकलकर आया

रात ने डेरा डाला

टिम-टिम तारा

*टिम-टिम तारा

टिम-टिम तारा

टिम-टिम करता तारा

टिम-टिम तारा********

No comments:

Post a Comment