मुख्य अंश / विशिष्टता
१. पीएचडी अंतिम वर्ष ( हिंदी साहित्य )
२. हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण का ज्ञान
३. तीन एकल काव्य संग्रह प्रकाशित
* पद्मांजलि ( नारी के मनोभावों का सजीव चित्रण )
* नवप्रवर्तन ( बाल साहित्य )
* बूंद - बूंद सागर ( जापानी काव्य शैली पर आधारित हाईकु संग्रह )
४. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय एवं दो दिवसीय कार्यशाला और संगोष्ठियों में सहभागिता
५. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित
६. हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा भाषा गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित
७. पद्मश्री आदरणीय रमाकांत शुक्ल जी द्वारा सम्मानित एवं पुस्तकों का विमोचन
८. १० से अधिक शोध पत्र प्रकाशित
९. २० से अधिक साझा काव्य संग्रहों में रचनाएं प्रकाशित
१०. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में रचनाएं प्रकाशित
११. विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों का हिंदी विषय से संबंधित ज़ोनल / जिला स्तर पर अति उत्तम प्रदर्शन
नीरू मोहन
डब्ल्यू ए - १३४
गणेश नगर - २, शकर पुर
दिल्ली - ११००९२
दिनांक - ०१/०७/२०१९
सेवा में,
प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जी,
सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल,
मंदिर मार्ग ,
न्यू दिल्ली - ११०००१
विषय टीजीटी हिंदी हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
दिनांक ३० जून २०१९ ' हिंदुस्तान टाइम्स ' समाचार - पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आपके प्रतिष्ठित विद्यालय में टीजीटी हिंदी पद की रिक्ती हेतु अध्यापक की आवश्यकता है । मैं इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एवम् कार्यानुभव के साथ आवेदन प्रस्तुत कर रही हूं ।
शैक्षणिक योग्यता
हाईस्कूल - सीबीएसई बोर्ड
इंटरमीडिएट - सीबीएसई बोर्ड
स्नातक - दिल्ली यूनवर्सिटी (दौलत राम कॉलेज)
स्नातकोत्तर हिंदी - इग्नो यूनिवर्सिटी
स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र - इग्नो यूनिवर्सिटी
बीएड - कुरुक्षेत्र यूनवर्सिटी
एमफिल - हिमालयन यूनिवर्सिटी
पीएचडी - श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी
कार्यानुभव
मैं पिछले चार वर्षों से बाल भवन पब्लिक स्कूल मयूर विहार, दिल्ली में टीजीटी हिंदी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हूं ।
उपलब्धियां
तीन एकल काव्य संग्रह प्रकाशित एवम् आदरणीय पदमश्री रमाकांत शुक्ल जी के करकमलों से विमोचन का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
दस से अधिक शोध पत्र प्रकाशित
बीस से अधिक साझा काव्य संग्रह, कहानी संग्रह, लेख संग्रहों में रचनाएं प्रकाशित
पत्र - पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, गूगल, वेब पर निरंतर रचनाएं प्रकाशित
बूंद - बूंद सागर हाइकु संग्रह का नेपाल अंतरराष्ट्रीय मंच पर विमोचन
मैं आशा करती हूं कि आप मेरा आवेदन स्वीकार करेंगे और मुझे सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करेंगे ।
धन्यवाद
भवदीया
No comments:
Post a Comment