नई दिल्ली : हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु और विद्यार्थियों में भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान उत्पन्न करने के लिए वागीश्वरी संस्थान की ओर से 2804 सब्ज़ी मंडी राजपूताना हॉल दिल्ली 110007 में हिंदी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर हिंदी भाषा के प्रति अपनी रुचि और रुझान प्रस्तुत किया प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने भाग लिया ।बच्चों में अपने पसंदीदा विषयों पर लेख प्रस्तुत किए । कनिष्क वर्ग के बच्चों ने भी अनेक विषयों पर अपनी क्षमतानुसार अनेक विषयों पर निबंध लिखे । कनिष्क और वरिष्ठ वर्ग दोनों में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर संस्था की तरफ से प्रोत्साहित किया गया ।
संस्थान की महासचिव प्रीति सनोरिया जी और अन्य सदस्य उषा गोयल जी एवं राखी सागर जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । बच्चों के द्वारा कलात्मक चार्ट और वगीश्वरी संस्थान का बैनर भी तैयार किया गया । निर्णायक महोदया डाॅ. नीरू मोहन वागीश्वरी जी ने बच्चों के इस कार्य की बहुत सराहना की और कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन और मार्गदर्शन की जिससे वह अपनी प्रतिभा का सही और उचित जगह पर प्रयोग कर सके और आत्मविश्वासी बन सके ।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए डॉक्टर नीरू मोहन वगीश्वरी का यह प्रयास सराहनीय है ।
Monday, 6 May 2019
work shop सब्ज़ी मंडी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment