हंसराज कॉलेज, (दिल्ली विश्वविद्यालय) के प्राचार्या आदरणीय प्रो.रमा जी के सान्निध्य में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर हंस प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक 'अटल गाथा' लेखिका डॉ नीरू मोहन का भव्य लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री आदरणीय डॉ. रमेश पोखरियांल 'निशंक' जी शामिल हुए। अटल जी के साथ वर्षों कार्य करने वाले 'निशंक' जी अटल जी को अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं। अपने व्यस्ततम समय में भी वह कार्यक्रम में उपस्थित हुए, इसके लिए हंस प्रकाशन उनका आभारी है। अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर व डीन प्रोफेसर सत्यकेतु सांकृत जी ने कार्यक्रम अध्यक्षता की। वक्ता के रूप में डॉ.विजय कुमार मिश्र जी एवं डॉ.मनोज मदान जी ने अपना वक्तव्य दिया। खचाखच भरे हुए सभागार में भव्य व सुंदर पुस्तक लोकार्पण एवं परिचर्चा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुंदर और सबको कार्यक्रम से बांधे रखा ऐसे डॉ. महेन्द्र प्रजापति जी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का संयोजन रवि गौड़ जी रहें उनके सहयोग से यह कार्य संभव हुआ। सभी का हृदय से आभार व धन्यवाद
No comments:
Post a Comment