Wednesday, 15 August 2018

नीरू मोहन 'वागीश्वरी' की तीन पुस्तकें

आपको जानकर हर्ष होगा कि ‘माण्डवी प्रकाशन’ द्वारा इस माह देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री नीरू मोहन ‘वागीश्वरी’ जी के एक साथ दो संकलन  नारी के मनोभावों का सजीव चित्रण( पद्मांजलि ) और प्रेरक बाल रचनाएं ( नव प्रवर्तन ) प्रकाशित होने जा रहे हैं। प्रस्तुत हैं इन दोनों ही संग्रहणीय पुस्तकों के आवरण पृष्ठ। आशा ही नहीं विश्वास है प्रकाशनोपरांत उपरोक्त दोनों ही संग्रह पाठकों को बेहद पसंद आयेंगे।

- मनु भारद्वाज ‘मनु’
संपादक - माण्डवी प्रकाशन

नीरू मोहन 'वागीश्वरी' की पुस्तक 'बूँद-बूँद सागर'(हाइकु मञ्जूषा) का लोकार्पण नेपाल अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विजय पंडित जी द्वारा 13-08-2018 सोमवार को संपन्न हुआ ।

No comments:

Post a Comment