Saturday, 10 February 2018

पेंसिल मेरी बोलती है

** पेंसिल मेरी बोलती है  **

जब मैं कुछ भी लिखती हूँ,
मेरी पेंसिल बोलती है ।

सर-सर, सर-सर आवाज़ है करती,
झट से अक्षर लिख देती है ।

मेरी सोच पहचान है जाती ।
झट कागज पर उतर यह जाती ।

पाठ स्मरण जब करती हूँ,
पास पेंसिल रखती हूँ ।

मेरी सच्ची साथी है यह,
समझ सब यह जाती है ।

हर सत्र में मेरी पेंसिल,
प्रथम स्थान दिलवाती है ।

No comments:

Post a Comment