जागो राघव हुआ सवेरा ।
उठ कर भागो जल्दी नहा लो ।
दाँत साफ़ कर क्रीम लगा लो ।
दूध पियो तुम चॉकलेट वाला ।
ब्रेड खाओ तुम मक्खन वाला ।
जल्दी से बस्ता भी लगा लो ।
मम्मी का तुम कहना मानो ।
वर्दी पहन तैयार हो जाओ ।
बूट पहन कर बाहर आओ ।
जल्दी से अब स्कूल को जाओ ।
पढ़ लिख कर फिर वापस आओ ।
अनुशासन तुम पूर्ण दिखाओ ।
No comments:
Post a Comment