पंखों वाले पंछी होते
नभ में झट उड़ जाते हैं ।
चार पैर के पशु हमारे
वन में रास रचाते हैं ।
पानी में जल के जंतु
छक-पक, छक-पक गाते हैं ।
टर्र-टर्र करते मेंढक देखो
नदी किनारे आते हैं ।
कोयल गाना गाती है
बंदर धूम मचाते हैं ।
चींटी मेहनत करती है
कौए शोर मचाते हैं ।
हाथी भी झुंड में देखो
झूमते गाते जाते हैं ।
मिलजुल ये सारे जीव
गीत प्यार के गाते हैं ।
No comments:
Post a Comment